मेधावी छात्रा कु. साक्षी राठौर ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी 


स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पूर्व फायनल रिहर्सल सम्पन्न 
खण्डवा। आगामी 15 अगस्त को जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा।


स्थानीय परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल मंगलवार सुबह 9 बजे से आयोजित हुई। इस फायनल रिहर्सल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मैधावी छात्रा साक्षी राठौर ने उपस्थित होकर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया तथा कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ परेड की सलामी ली।


उल्लेखनीय है कि कु. साक्षी राठौर ने इस वर्ष हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।