मुझे मेरे कॉन्‍टेंट पर विश्‍वास: जॉन  -फिल्‍म 'मिशन मंगल' से क्‍लैश पर बोले अभिनेता  


मुंबई। फिल्‍म 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के क्‍लैश को लेकर बालीवुड स्टार जॉन अब्राहम का कहना है कि मुझे मेरे कॉनटेंट पर पूरा भरोसा है।


 इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्‍स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में क्लैश हो रही है। दोनों फिल्‍मों के क्‍लैश पर हाल ही में जॉन अब्राहम से सवाल किया गया कि इससे कैसे उनकी फिल्‍म पर असर पड़ेगा। इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'अगर आप नोटिस करेंगे तो पाएंगे कि कोई भी बड़ा ऐक्‍टर अपनी फिल्‍मों को हॉलिडे पर ही रिलीज करता है।


फिर मैं ऐसा क्‍यों ना करूं? फिल्‍में हमेशा अच्‍छा प्रदर्शन करती हैं जब वे खास मौकों पर रिलीज होती हैं क्‍योंकि फैमिलीज साथ में इन्‍हें देखने जाती हैं। अगर मेरे ऑपोजिट कोई बड़ी फिल्‍म है तो होने दीजिए। हो सकता है कि किसी दिन मेरे पास बड़ी फिल्‍म हो।'


जॉन ने आगे कहा, 'मैं बाटला हाउस रिलीज करना चाहता हूं क्‍योंकि मुझे मेरे कॉन्‍टेंट पर विश्‍वास है और उम्‍मीद करता हूं कि मेरे साथ रिलीज होने वाली हर दूसरी फिल्‍म का कॉन्‍टेंट भी बेहतरीन होगा।' यहां बता दें कि जहां बाटला हाउस 2008 में हुए एनकाउंटर पर बेस्‍ड है, वहीं मिशन मंगल पहले मार्स मिशन के लॉन्‍च की कहानी है। देशभक्ति से जुड़ी इन दोनों ही फिल्‍मों की काफी चर्चा है। दोनों के ट्रेलर्स और पोस्‍टर्स को फैंस ने काफी पसंद किया है।