पेशावर। आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कल हुए एक बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये।
यह विस्फोट रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया गया था। पुलिस ने बताया कि पर्वतीय दिर अप्पर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय सरदार मोतबर खान के वाहन को निशाना बना कर यह विस्फोट किया।
इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गये। घायलों में खान के तीन सरकारी सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
प्रांत के सूचना मंत्री शौकत अली यूसुफजई ने बताया कि खान और डोगडारा घाटी के लोगों के बीच एक पुराना भूमि विवाद इस विस्फोट की वजह रही होगी। बहरहाल, अधिकारियों ने इस हमले में खान के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है।