मोदी सरकार ने 75 दिनों में किए महत्वपूर्ण फैसले
पैरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे के दौरान शुक्रवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
इस मौके पर मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के साझा मूल्य हैं। पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर कहा कि सिर्फ 75 दिनों में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए। पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए कहा कि नया भारत सपनों की राह पर चल पड़ा है।
संबोधन से पहले पीएम ने मोबलां की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त 2 विमान की याद में बने स्मारक का उद्घाटन भी किया। इस विमान में मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भी सवार थे, जिनकी मौत इसी हादसे में हुई थी। पीएम ने फ्रेंच में भी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा,फ्रांस और भारत की मित्रता कोई नई नहीं है बल्कि सालों पुरानी है।
ऐसा कोई मौका नहीं होगा जहां दोनों देशों ने एक-दूसरे का समर्थन नहीं किया या एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया। जब भारत या फ्रांस में कोई अच्छी उपलब्धि होती है तो हम एक-दूसरे के लिए खुश होती हैं।'
मोदी ने फ्रांस और भारत की दोस्ती पर कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के सुख और दुख में खड़े रहे। पीएम ने कहा, आमतौर पर राजनेताओं को वादा भुलाने देने में मजा आता है। लेकिन मैं उस बिरादरी से नहीं हूं।इसकारण मैं खुद वादा याद कराता हूं। मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है। और आज जब आपके बीच आया हूं तो विश्वास और पूरी नम्रता के साथ कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल चुके हैं, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के प्रयास से भारत तेज विकास से आगे बढ़ रहा है।
स्मारक बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा,इनमें भारत के महान वैज्ञानिक डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा भी थे। इस दुर्घटना में जिन्होंने भी अपने प्राण गवाएं मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इस मेमोरियल का हर पत्थर दोनों देशों की संवेदनशीलता का सबूत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों पैरिस राम की भक्ति में रम गया है। उन्होंने कहा, पूज्य बापू की स्मृति में राम की भक्ति में डूब गया है।
जो लोग अपना समय इंद्र के लिए नहीं बदलते आज नरेंद्र के लिए बदला है।पूज्य बापू में रामभक्ति भी है और राष्ट्रभक्ति भी। पीएम ने कहा कि आम तौर पर राजनेता अपना वादा भुला देता है। 4 साल पहले मैं फ्रांस आया था तो वादा किया था, मुझे याद है। मैंने कहा था कि भारत आकांक्षाओं और आशाओं के सफर पर निकल चुका है।
आज भारत न सिर्फ उस रास्ते पर निकल चुका है बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के विश्वास के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर पहले से भी अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने असंभव गोल किए। आप जानते हैं कि फुटबॉल में गोल का क्या महत्व है। हमने देश में कई कुरीतियों को रेड कॉर्ड भी पिछले 5 साल में दे दिया।' आज नए भारत में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। नए भारत में थकने-रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
नई सरकार को बने ज्यादा दिन नहीं हुए, अभी सिर्फ 75 दिन हुए हैं। 100 दिन होना बाकी है। ये दिन तो सरकार बनने के बाद स्वागत-सम्मान, जय-जयकार के होते हैं। हम उस चक्कर में नहीं पड़े। सिर्फ 75 दिन ही पूरे हुए, लेकिन स्पष्ट नीति, सही दिशा से प्रेरित होकर एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले लिए।'