पवित्र गढ़ मुक्‍तेश्‍वर घाट पर शराब सेवन कर रहे कांवड़ियों का वीडियो वायरल, होगी कार्रवाई 


हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धार्मिक महत्व वाले  गढ़ मुक्‍तेश्‍वर घाट पर शराब का सेवन करते कांवड़‍ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


इस क्षेत्र में गढ़ मुक्‍तेश्‍वर घाट से भी कांवड़‍िए गंगाजल भरते हैं। गंगा घाट पर इस तरह शराब पीने पर एएसपी सर्वेश ने कहा, 'वीडियो में दिखाए जा रहे लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पी रहे हैं। यह अवैध है। इन लोगों को पहचान लिया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'


हर साल सावन के महीने में कांवड़‍िए पवित्र नदियों से जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन कड़े बंदोबस्‍त करता है ताकि इन्‍हें किसी तरह की असुविधा न हो। प्रशासन के अलावा स्‍थानीय लोग भी कांवड़‍ियों की आस्‍था का सम्‍मान करने के लिए जगह-जगह पर स्‍टॉल लगाकर उनकी सुख सुविधा का ख्‍याल करते हैं। 



इस साल कांवड़‍ियों के स्‍वागत के लिए सहारनपुर में पुलिस प्रशासन ने हेलिकॉप्‍टर से फूल बरसाए थे। इसी तरह एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें शामली के एसपी एक घायल कांवड़िए के पैर की मसाज कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद हर साल कांवड़‍ियों का रवैया कोई न कोई विवाद खड़ा ही कर देता है।


उग्र कांवड़‍िए अक्सर वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ करने में नहीं हिचकते। साल 2018 में नाराज कांवड़‍ियों ने दिल्‍ली में एक कार तोड़ दी थी इसके अलावा यूपी के जिले बुलंदशहर में पुलिस जीप पर भी हमला किया था।