नई दिल्ली। जल्द ही आपके हाथ में 20 रुपए का नया नोट आने वाला है। इस नोट का रंग बिल्कुल चलन में जो 20 के नोट है, उससे अलग है। नए नोट के साइज में भी बदलाव किया गया है। इन नए नोटों की पहली खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के रिजलन ऑफिस में पहुंच चुकी है।
जल्द ही 20 के इन नए नोटों की गड्डियां बैंकों में पहुंचाया जाएगा। महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि 20 रुपए के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।
यानी 20 रुपए के नए नोट आने से पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं की तस्वीर है। एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरगांबाद में स्थित है। ये यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल हैं। पुराने नोट के मुकाबले 20 रुपए का यह नया नोट थोड़ा छोटा है। पुराने नोट की तुलना में तकरीबन 20 फीसदी इसका आकार छोटा बताया जा रहा है।