बिलासपुर। प्लेटफार्म 1 में एल बघेल आरक्षक एन के महाना द्वारा निगरानी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को प्लेटफार्म क्रमांक 1 में घूमते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम व पता जुनैद मलिक पिता अनवर मलिक उम्र 22 वर्ष निवासी हरौडा थाना सिभौली मिल जिला हापुड उ.प्रदेश रेहान पिता रहिश उम्र 20 वर्ष निवासी हरौडा थाना सिभौली मिल जिला हापुड उप्र. एवं अबरार पिता अनवार उम्र 21 वर्ष निवासी हरौडा थाना
सिभौली मिल जिला हापुड उप्र का निवासी बताया तथा जुनैद मलिक के पास अगल अलग कम्पनियों के कुल 12 नग मोबाइल मिला जिसके बारे में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों को जीआरपी के समक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। जहां जीआरपी द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 102/12019, 103/ 2019, 104 दर्ज किया गया।