संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
सागर। कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन माह के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोमवार एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मंगलवार को किया जाता है।
मंगलवार को संभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागों की विभिन्न संचालित योजनाओं एवं निर्माण संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर मण्डल अधीक्षण यंत्री श्री एचएस जाधव ने संभाग में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण) की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग में 908 स्वीकृत सड़क संख्या है जिसमें से 2023 किमी लंबाई की सड़क में से 1976 किमी लंबाई की सड़कें पूर्ण हो चुकी है।
सागर क्रमांक-1 में 4 सड़के निजी भूमि होने के कारण निरस्त की जा चुकी है। साथ ही 10 मीटर से अधिक स्थान के पुल-पुलियों का कार्य प्रगतिरत है। छतरपुर जिले में 3 और टीकमगढ़ जिले में एक कार्य निरस्त हेतु प्रस्तावित है। जिन नवीन प्रस्तावित कार्याें में निविदा आमंत्रित की गई है उसे जल्दी पूर्ण करने के निर्देष कमिष्नर श्री शर्मा ने दिए।
टेक होम राषन फैक्ट्री (वित्तीय एवं भौतिक प्रगति) की जानकारी देते हुए बताया कि सागर क्र.-2 में 1 कार्य स्वीकृत है इसके अंतर्गत निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिषत पूर्ण हो चुका है। कमिष्नर श्री शर्मा ने कहा कि इस माह पूर्ण कर अगले माह के प्रथम सप्ताह में इस प्रगति का अवलोकन करेंगे।
ग्रामीण खेल परिसर स्टेडियम निर्माण के अंतर्गत सभी कार्याें में यह विषेष ध्यान रखें कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्तायुक्त एवं बेहतर हो। कार्यों में डेमेज नहीं हो। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार पूर्ण हो चुके है।
संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सागर ने खरीफ 2019 आदान गुण नियंत्रण की जानकारी प्रस्तुत की। इसके तहत बीज जांच की वर्तमान वस्तुस्थिति का अवलोकन कमिष्नर श्री शर्मा ने किया।
उन्होंने बताया कि बीज के 478 नमूने लिए गए जिसमें से 435 नमूने प्रयोगषाला में विष्लेषित किए गए। इसमें से 9 नमूने अमानक पाए गए। अमानक पाए 9 नमूनों में से 7 नमूनों में अमानक के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। एक नमूने में लाईसेंस भी निलंबित किया गया है।
उर्वरकों की स्थिति में 399 नमूने लिए गए 392 प्रयोगषाला भेज गए जिसमें से 343 का विष्लेषण किया गया। इन नमूनों में से 16 नमूने अमानक पाए गए। कमिष्नर श्री शर्मा ने निर्देष देते हुए कहा कि अमानक पाए गए नमूनों के प्रकरण में 15 दिनों में कार्यवाही सुनिष्चित करें। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। बीज वितरण का कार्य भी हो चुका है। सभी जिलों में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
पषुपालन विभाग की समीक्षा करने पर कमिष्नर श्री शर्मा ने पषु उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान के तहत छतरपुर जिले द्वारा संतोषप्रद कार्य नहीं किया गया है। इसके लिए एक माह के भीतर बेहतर कार्य कर प्रगति लाने के निर्देष उपसंचालक पषु पालन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि गौषाला निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। साथ ही गौषाला संचालकों से आग्रह करें कि सुदाना पषुआहार का ही उपयोग गौषालाओं में हो।
उपसंचालक मत्सयोद्योग सागर संभाग सागर को निर्देष देते हुए कहा कि संभाग में जहां भी नए तालाब या बांध बनाए जा रहे है उनमें मछुआ समितियों की पहचान कर उनका गठन किया जाए। इस संबंध में आगामी बैठक में इससे अवगत कराएं।
पेयजल आपूर्ति के तहत कठुआ पुल के पास नई पाईप लाईन की कनेक्टिविटी यथाषीघ्र की जाए। ईई पीडब्ल्यूडी इसमें समन्वय कर एक सप्ताह के भीतर इसे निराकृत करें। उक्त निर्देष कमिष्नर श्री शर्मा ने बैठक में दिए।