संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
सागर। आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कमिश्नर कार्यालय में किया गया। बैठक में संयुक्त पंजीयक सहकारिता, संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री एसके पुरोहित मौजूद थे।
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं कार्पोरेशन क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में कार्पोरेशन के पास संभाग में कुल 14 लाख 12 हजार मीट्रिक टन गोदान उपलब्ध है जिसमें से 13 लाख 48 हजार मीट्रिक टन स्टॉक भण्डारित है। वर्तमान में 92 हजार मीट्रिक टन जगह रिक्त है। आगामी खरीफ सीजन में भण्डारण की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। वर्तमान में संग्रहित स्कंध (गेंहू व चावल) का कीटोपचार किया जा चुका है एवं स्कंध वैज्ञानिक ढंग से सुरक्षित रूप से भण्डारित है। संभाग में किसी भी प्रकार की भण्डारण समस्या नहीं हो उक्त निर्देश आयुक्त श्री शर्मा ने बैठक में दिए।
संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मण्डियों के हम्मालों के बच्चों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है या नहीं इसकी मण्डीवार जानकारी अगली बैठक में लेकर आएं। साथ ही मण्डी में यह भी सुनिश्चित करें की दुकानों का पंजीयन एवं अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण हो। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि मण्डियों में पौधरोपण का कार्य किया जा चुका है।
किसान विश्राम गृह में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो उक्त निर्देश भी आयुक्त श्री शर्मा ने बैठक में दिए।
मण्डल प्रबंधक विपणन संघ श्री देवेन्द्र यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री पीके सोमानी एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री जेएल चौहान बैठक में बिना पूर्ण सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर आयुक्त श्री शर्मा ने उक्त तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश श्री केके शुक्ला को बैठक में दिए।