सागर। मालथौन यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मालथौन नगर में कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव शोभायात्रा में रविवार को शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने प्रदेष की समृद्धि और खुषहाली की कामना की। उन्होंने श्रद्धालु नागरिकों से आग्रह किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य वाणी और अद्भुत लीलाओं से प्रेरणा लेकर सत्य, न्याय और धर्म का साथ देने का संकल्प ले।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सत्य, न्याय और धर्म के चक्र है। संपूर्ण मानवता के लिए वे कर्मयोग के ऐसे अद्वितीय षिक्षक हैं जिनकी दिव्यता से भारत भूमि सुसज्जित है। योगीराज श्री कृष्ण भारतीय संस्कृति में भक्ति, प्रेम, ज्ञान, कर्म और शांति के प्रभापुंज माने गए है। उनकी जीवन लीलाओं और संदेषों से मानवता को सत्य, न्याय, प्रेम, त्याग, तपस्या, परोपकार, नारी सम्मान, समरसता और शांति की ओर उन्मुख होने की प्रेरणा मिलती है।
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत मंत्री श्री यादव ने बहरोल में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है। इसमंे प्रत्येक वर्ग की कल्याण की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अब विकास के कार्यों को दु्रत गति प्रदान होगी। समाज के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए समाज के लोगों को विष्वास दिलाया कि सरकार हर पल और हर वक्त उनके साथ है। इस अवसर पर उन्होंने समाज में एकता और भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया।