सांड ने पुलिसकर्मी को सींग से उठाकर जमीन पर पटका

चंडीगढ़। लोगों के लिए जानलेवा साबित होते जा रहे आवारा पशु ने अब एक पुलिसकर्मी को अपना बनाया। आवारा पशुओं की चपेट में आए इस पुलिसकर्मी को अस्पताल जाना पड़ा है।


मामला पंजाब के संगरूर जिले का है, जहां सिनेमा चौक पर एक सांड़ ने एक पुलिसकर्मी को अपने लपेटे में लेते हुए बुरी तरह से उठाकर पटक दिया। इस हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, लोगों के लिए मुसीबत बन गयेचु के इन आवारा पशुओं का जिला प्रशासन के पास कोई हल नहीं है। वहीं,संगरूर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए दी जा रही दलीलें किसी के गले से नही उतर रही।



डिप्टी कमिश्नर के अनुसार आवारा पशुओं की एक बड़ी समस्या है, जिसका हल केंद्र की ओर से ही किया जा सकता है। उनका कहना है कि हमारे पास जो सरकारी जगह है, उसमें केवल 500 के करीब ही पशु रखे जा सकते हैं। परंतु जिले में इनकी संख्या 10000 के आसपास है, जो की एक बड़ी समस्या है।


उन्होंने पंचायतों से अपील की है कि वह पंचायत की जगह पर इन पशुओं को रखने का हल निकाले और साथ ही दूसरी पंचायतों से भी इसका सहयोग लें। वहीं, इससे पहले जीरकपुर में सांडों ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली थी। बता दें कि आवारा पशुओं का आतंक हर तरफ है और न केवलफसलों को नुकसान पहुंचा रहे, बल्कि अब आम लोगों की जान भी ले रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाना ही होगा।