नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में हुई तल्खी के बीच 12 भारतीय सदा-ए-सरहद बस से लाहौर के लिए रवाना हुए।
काफी दिनों बाद इतनी संख्या में भारतीय लाहौर बस से वहां पर गए है। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुछ दिनों से लाहौर और दिल्ली के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद बस में कम संख्या में यात्री सफर कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि लाहौर जाने के लिए शुक्रवार को काफी समय बाद 34 सीटों की बुकिंग हुई थी। सिर्फ 26 यात्री ही सफर करने के लिए पहुंचे।
जिसमें 12 यात्री भारतीय मूल के थे। जबकि 12 पाकिस्तानी और दो जॉर्डन के नागरिक थे। बाकि आठ यात्री दिल्ली गेट स्थित अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से यात्रा करने के लिए नहीं पहुंचे। सदा-ए-सरहद बस सर्विस से लाहौर जाने वाली बस में पिछले दो-तीन से सिर्फ चार-चार यात्री ही जा रहे थे। अचानक शुक्रवार को इतनी संख्या में लाहौर जाने वाले यात्रियों की बुकिंग हुई थी।