सुलाह में सड़को, पुलों और भवनों के निर्माण पर व्यय हो रहे 100 करोड़: विपिन सिंह परमार 


धर्मशाला। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से प्रदेश के सड़क नेटवर्क को विस्तृत करने मे सहायता मिली है। वित वर्ष 2019-20 में इस योजना के अन्तर्गत 500 किलोमीटर लम्बी नई सड़को, जो कि नए क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ेगी, का निर्माण तथा 1000 किलोमीटर वर्तमान सड़कों को पक्का करने तथा टायरिंग द्वारा अपग्रेड करने का प्रस्ताव है।



स्वास्थ्य मंत्री आज मंलगवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के भाडल देवी में एक करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से साढ़े तीन किलामीटर लम्बे भाडल देवी से कथियाड़ा सड़क का लोकार्पण करने के पश्चात बोल रहे थे।
इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने कथियाड़ा से रैपुर तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क के बनने से सलोह, कथियाड़ा, सुलह तथा रैपुर गांव के लोग लाभान्वित होंगे।



  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ ही नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है।   सुलाह के प्रत्येक गांव को पक्की सड़को से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है तथा वे सुलाह को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा सुधार, भवनों के निर्माण पर वर्तमान कार्यकाल में 72 करोड़ 30 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। जिसमें से 48 करोड़ की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है और लगभग 25 करोड़ की योजनायें शीघ्र स्वीकृत होने वाली हैं।



  उन्होंने कहा कि दैहण, डरोह व ननाओं स्कूलों के अतिरिक्त भवनों पर और भवारना स्कूल तथा नौरा कॉलेज के साइंस ब्लॉक पर सवा 12 करोड़ व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भवारना से हैंजा, छरहड़ा से हार बोदा, ठडोल से खैरा बुहला, सुलाह से ककडें, और मंघेर से पीरा पर 7 करोड़ 23 लाख रुपये व्यय किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज 2 में 5 सड़कों पर सवा 10 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि थुरल बछवाई सड़क के निर्माण के लिए साढ़े 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं जिसमें न्युगल खड्ड पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि ठाकुरद्वारा से सुजानपुर सड़क मार्ग पर परला नाला में 1 करोड़ 62 लाख, मोल खड्ड पर 12 करोड़ 52 लाख और स्कॉड खड्ड पर 17 करोड़ 50 लाख से तीन पुलों का निर्माण किया जा रहा है।
परमार ने कहा कि नाबार्ड में 5 सड़कों पर 10 करोड़ 17 लाख रुपये जिसमें मैंझा से अप्पर मैंझा, सलोह से रैपुर सुलाह-जज्जर न्यूगल खड्ड पर पुल, शम्भु महादेव से धिमान बस्ती मलेहटू तथा नौरा पंचायत घर से बल्ह कोटा सड़कें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भवारना सिविल अस्पताल भवन निर्माण पर 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सुलह में सब तहसील, आईपीएच का सब-डिवीजन दिये गये हैं। 



  उन्होंने कथियाड़ा रैपुर सड़क के लिए 10 लाख रुपये और स्थानीय रास्ते तथा उसपर पुली निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने अक्षैणा मंदिर में रामायण पाठ और नौरा मन्दिर में भागवत पाठ कार्यक्रम में शिरकत की।
  स्वास्थ्य मंत्री ने कथियाड़ा में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा।



  इस अवसर पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री चन्दरवीर, जिला परिषद अध्यक्ष मधु गुप्ता, सलोह के प्रधान मिलाप चंद, रमेश परिहार, रमेश शर्मा, उप प्रधान लव कुमार, रणधीर सिंह, अधिशाषी अभियंता मुनीश सहगल, विजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।