जबलपुर, १४ अगस्त (ईएमएस)। गोसलपुर थाना अतंर्गत ग्राम मोहतरा रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की ट्रेन से टकरा जाने पर मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें को जांच में लिया है।
गोसलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐन्डाली झम्मार रायबोगा सुंदरगढ़ उड़ीसा निवासी ३८ वषीaय समलू कुल्लू गोसलपुर मोहतरा में रहकर लेबर का काम करता था।
समलू कुल्लू गत शाम ५ बजे सिहोरा पैसा ट्रांसफर कराने के लिये गया था जो रात में नहीं लौटा। दूसरे दिन सुबह ६ बजे रेलवे ट्रैक पर समलू का शव पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये मामलें को विवेचना में लिया है।
गुंडा तत्वों पर कार्रवाई......
शहर पुलिस ने जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब, बका, चाकू जब्त कर लिये है। वहीं २५ म्यादी वारंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कंट्रोल रुम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत दिवस ५४ व्यक्तियों के विरूद्ध १०७/११६ जाफौ के तहत, २ व्यक्तियों के विरूद्ध धारा ११० जाफौ के तहत, ५ व्यक्तियों के विरूद्ध धारा १५१ जाफौ के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई वर्षो से फरार ५ गैरम्यादी वारंटी, एवं २५ म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है
तथा ६ व्यक्तियों के विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये १७ लीटर कच्ची एवं ९४ पाव देशी, ४ बॉटल अंग्रेजी शराब, जब्त की गयी है, ४ व्यक्तियों के विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये १ बका, ३ चाकू जब्त कर लिये है।