वरुण धवन सबसे सफल ऐक्‍टर्स की लिस्‍ट में शामिल 


-वरुण को 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' के लिए को दिए जाएंगे 33 करोड़?
मुंबई। ​बैक टू बैक सक्‍सेस के बाद बालीवुड के अभिनेता वरुण धवन इन दिनों सबसे सफल ऐक्‍टर्स की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं। अब वह डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा की डांस फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके अपोजिट ऐक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखेंगी। लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण की सफलता को देखते हुए उन्‍हें 'स्‍ट्रीट डांसर' के लिए भारी अमाउंट दिया जाना है।


कहा जा रहा है कि फिल्‍म के लिए उन्‍हें 33 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। दरअसल, यह फैसला ऐक्‍टर की सैटलाइट रीच को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। उनकी फिल्‍में टीवी पर काफी देखी जाती हैं और मेकर्स फिल्‍म के सैटलाइट राइट्स को एक लीडिंग टीवी चैनल को बड़े अमाउंट पर बेचने की सोच रहे हैं।


रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि चैनल भी पैसा देने को तैयार हो गया है क्‍योंकि वरुण की छोटे पर्दे पर काफी व्‍यूअरशिप है। खबरों की मानें तो ऐक्‍टर को करीब 10 से 11 करोड़ साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिया जाना है। बता दें, 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण और श्रद्धा के अलावा पुनीत पाठक, धर्मेश और नोरा फतेही जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आएंगे।


पहले यह फिल्‍म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। यहां बता दें कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से वरुण धवन ने इंडस्ट्री और फैंस के बीच खास पहचान बनाई है। उनकी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर काफी कमाई करती हैं और लोगों को सिनेमाघरों तक खींचती हैं।