नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ 22 अगस्त से एंटीगा में शुरु होने वाली होने वाली दो मेचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
कप्तान जेसन होल्डर की फिट होने के बाद टीम में वापसी हुई है, होल्डर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्ट इंडीज-ए की ओर से कप्तानी करने वाले शमराह ब्रूक्स टीम में नये चेहरे हैं। टीम में टी-20 के कप्तान और ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को भी अवसर मिला है। वहीं टीम में बल्लेबाज एविन लुईस, तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और आशाने थॉमस का नाम शामिल नहीं है, ये खिलाड़ी एकदिवसीय और टी-20 टीम में शामिल थे। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगा में 22 से होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच जमैका में 30 अगस्त से शुरू होगा।
विंडीज टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, राहकीम कॉर्नवाल, शाने डाउरिच, शेनन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमर रोच।