मुंबई। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में शामिल शिवसेना कोटे के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने सूबे में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि चुनावी राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ऐसे सख्त प्रावधान जनता को नाराज भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा मैंने इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
रावते ने दोहराया कि नए यातायात नियमों में कई खामियां हैं और इससे जनता को दिक्कतें आ सकती हैं। लिहाजा, राज्य सरकार ने तय किया है कि वह देशभर में लागू हुए नए मोटर व्हीकल कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे।
सूबे के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा नए यातायात नियम लागू करने की वजह से राज्य में आम लोगों को दिक्कतें पैदा हो सकती है। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में शामिल शिवसेना कोटे के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने सूबे में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से मना कर दिया है।
इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर आगाह किया कि चुनावी राज्य में इसे लागू करने से लोगों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने आग्रह किया कि इस पर पुन: विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अब तक इस पत्र का जवाब नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सरकार जनता के कोपभाजन का शिकार हो सकती है।