अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे बेरेटिनी  

न्यूयार्क। माटियो बेरेटिनी 42 साल में अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गये।


जिसमें उनका सामना खिताब के प्रबल दावेदार राफेल नडाल से होगा, जो 19वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी की उम्मीद लगाये हैं। चौबीसवें वरीय बेरेटिनी ने फ्रांस के 13वें वरीय गेल मोंफिल्स को तीन घंटे 57 मिनट तक चले मैराथन बढ़-चढ़कर मुकाबला ‎किया। उनसे पहले 1977 में इटली के कोराडो बाराजुट्टी अंतिम चार में पहुंचे थे।


रोम के 23 साल के खिलाड़ी का सामना अब स्पेन के तीन बार के अमेरिकी ओपन चैम्पियन नडाल और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। बेरेटिनी ने रोमांचक मैच के बाद कहा, ''यह बढ़िया मुकाबला था। मुझे लगता है कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक रहा।


मैं सचमुच काफी खुश हूं, नहीं पता कि क्या कहूं। '' इस तरह बेरेटिनी पुरूष ग्रैंडस्लैम के एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के चौथे खिलाड़ी बन गये। उन्होंने मैच के बारे कहा, ''मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे मैच प्वाइंट मिला और वह इसे हासिल नहीं कर पाया। इस समय मुझे कोई प्वाइंट याद नहीं, सिर्फ मैच प्वाइंट याद है। मुझे अपनी डबल फाल्ट भी याद है।''