गुरेज। जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटने के शुक्रवार को 40 दिन पूरे हो गए हैं।
घाटी के हालात अब काफी कुछ सामान्य हो चले हैं। घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान एकदम बौखला गया है। वह सीमा पर से लगातार गोलीबारी करा कर आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। हाल के दिनों में उसने सीमावर्ती इलाके में स्थित नागरिक बसाहटों को निशाना शुरु किया है।
पाक सैनिकों की गोलीबारी का सबसे ज्यादा शिकार गुरेज बना है। एलओसी से सटा कश्मीर का यह इलाका पाकिस्तान की काली निगाहों से अमूमन बचा रहता है। अनुच्छेद-370 हटाने के भारत के फैसले के बाद पारिस्तान की बौखलाई फौज ने बीते 15 दिनों में इस इलाके में जमकर गोले बरसाए। 27 अगस्त को पाकिस्तानी फौज ने इस गांव में जबर्दस्त गोलाबारी की। गोलाबारी में गांव के करीब 15 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
15 मकानों के नाम पर यहां सिर्फ मलबा बचा है। घरों की एक एक-एक ईट टूट चुकी है। गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। उस रात आसमान से बरसते गोलों से गांववालों ने एक अस्थाई बंकर में छिपकर जान बचाई। गोलाबारी को दो हफ्ते बीत चुके हैं। गांववाले उस मंजर को याद करके आज भी सहम जाते हैं।
27 अगस्त से सरहद पार से थोड़ी बहुत फायरिंग रोजाना ही होती रहती है। करीब 150 लोगों के इस गांव में जिंदगी 24 घंटे दहशत के साए में है। पाकिस्तान की कायराना हरकतों से लोगों के आशियाने जरूर टूटे हैं, लेकिन हौसला अभी भी बुलंद है। सरकार की ओर से इनके लिए राशन का इंतजाम किया गया है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें एक पक्का बंकर उपलब्ध कराया जाए।