भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिये आठ विकेट


468 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 45 रनों पर खोये दो विकेट 
जमैका। भारतीय टीम दूसरे और आंखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है।


भारत को इस मैच में जीत के लिए आठ विकेट चाहिये जबकि दो दिन का खेल अभी बाकि है। इस मैच में जीत के लिए 468 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक ही अपनी दूसरी पारी में 45 रनों के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 168 रन के स्कोर घोषित की। पहली पारी में मिली 299 रन की बढ़त के आधार पर भारतीय टीम ने  मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रनों के स्कोर पर ही उसने दो विकेट गंवा दिए हैं।


शमराह ब्रूक्स 4 और डैरेन ब्रावो 18 नाबाद लौटे। वह अब भी लक्ष्य से 423 रन दूर है। दूसरी पारी में विशाल लक्ष्य के आगे विंडीज टीम दबाव में आ गई। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट (3) के रूप में उसे पहला झटका लगा। उन्हें इशांत ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया। दूसरा विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। उन्होंने जॉन कैंपबेल (16) को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने पहली पारी में वेस्ट इंडीज को 117 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। पहली पारी में 416 रन बनाने वाले भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई थी।



दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी उम्मीद के अनुरुप नहीं रही। मयंक अग्रवाल 4 और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही। इसके बाद रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया। रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल 6 और फिर कोहली 0 को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया। पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ रन पर एक विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 57 रन हो गया।



अजिंक्य रहाणे ने एक बार पफिर शानदार बल्लेबाजी कर 64 रन बनाये। पहली पारी में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने 53 रन बनाये।  इन दोनो ने बिना किसी और नुकसान के टीम को 4 विकेट पर 168 रन पर पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर विराट ने पारी घोषित कर दी। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी पेवेलियन भेजकर मेजबान टीम को समेट दिया। वेस्टइंडीज की टीम 30 रन और जोड़कर 117 रन पर आउट हो गयी।