चंडीगढ़। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हरियाणा से भारी भरकम चालान काटने वाली चालान हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस अब बैकफुट पर है।
इसके पीछे पुलिस ने बताया कुछ दिन चालान काटने के बजाए पुलिस वाहन चालकों को जागरुक करने का काम करेगी। दरअसल जब भी कोई नया नियम लागू होता है तो विभाग सबसे पहले लोगों को जागरुक करता है। लेकिन नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोगों को पहले जागरुक नहीं किया गया बल्कि सीधे उनके भारी भरकम चालान काट दिए गए। इसके चलते लोगों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा था।
15 हजार रुपए वैल्यू की स्कूटी का 23 हजार का चालान गुरुग्राम में काटा गया तो कहीं एक ट्रैक्टर का चालान 59 हजार रुपये काटा गया था। इसके बाद तो बड़ी-बड़ी रकम के चालान काटने की पुलिस में होड़ सी मच गई थी। तीन वाहनों के एक लाख से अधिक के चालान काटे गए। इतना ही नही बुलेट से पटाखे जैसी आवाज़ निकालने पर भी 17 हजार से ज्यादा का चालान काटा गया।
लेकिन एकदम से हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस अब चालान काटने की जगह चालकों को जागरुक करने के लिये कदम उठाया। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश हैं कि लोगों के चालान नहीं काटे जाएं और उनको जागरुक किया जाए।
हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसी तरह का रिस्क नहीं लेना नहीं चाहती, जिसके चलते पुलिस को ये निर्देश दिए गए। लोगों के भारी भरकम चालान काटने वाली हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस अब लोगों को जागरुक करने में लग गई है। चालान काटने की जगह अब लोगों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों और नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरुक किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि नए नियम लागू होने के बाद पुलिस को कुछ हफ्तों के लिए लोगों को जागरुक करना चाहिए था।