छतरपुर, अमले को लेकर सड़क पर घूमे विधायक


सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने एवं घटिया निर्माण पर कार्यवाही के निर्देश
आम जनता को जारी किए नंबर, कहा सड़क न सुधरे तो मुझे बताएं
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी इन दिनों आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं।


सोमवार को उन्होंने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और यातायात पुलिस के अमले को लेकर शहर से गुजरे दोनों हाईवे पर पैदल भ्रमण किया। इस मौके पर विधायक ने प्रशासनिक अमले को कई समस्याएं दिखाईं और इनके निराकरण के लिए अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को समय रहते दुरूस्त किया जाए और घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।


उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता को मोबाइल नंबर भी जारी किए और कहा कि इन नंबरों पर फोन लगाकर आप अपनी शिकायत बताएं। यदि समाधान न हो तो मुझे सूचित करें। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस नेता बब्बूराजा, मोहम्मद करीम के अलावा एनएचएआई के डायरेक्टर जे बालाचन्द्रन, प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, नगर पालिका सीएमओ अरूण पटैरिया, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ शुक्ला, तहसीलदार विजय सेन, यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा सहित विभागों के अमले मौजूद रहे। 



-इन समस्याओं के निराकरण के लिए दिया अल्टीमेटम
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने दोपहर 12 बजे से अपने भ्रमण की शुरूआत की। उन्होंने आकाशवाणी तिराहा से बस स्टेण्ड तक पैदल भ्रमण किया और हाईवे पर मौजूद गड्ढों को तीन दिन के भीतर भरने एवं बरसात के बाद पक्की सड़क डालने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊंची-नीची सड़कों को ठीक करने, हाईवे पर वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाकर यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


उन्होंने बस स्टेण्ड फब्बारा चौक के समीप देखा कि यहां सड़क ऊंची-नीची है इस पर नए सिरे से काम करने,  नगर पालिका के पुराने पार्क के स्थल पर मौजूद खंभों को हटाकर एक सुविधाजनक तिराहा बनाने के निर्देश दिए। तदोपरांत विधायक पन्ना नाका पहुंचे जहां पन्ना नाका तिराहे पर मौजूद गड्ढों को भरने और अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सटई रोड और पन्ना रोड पर मौजूद सकरी पुलियों को हटाकर यहां चौड़ी सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह आकाशवाणी तिराहे के चौराहे को भी व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया। 



-घटिया निर्माण पर विधायक हुए आक्रोशित, पंचनामा बनाकर शुरू कराई जांच
जब विधायक अपने पैदल भ्रमण के दौरान सटई रोड पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हेंं यहां पिछले 6 साल से हो रहे साईड रोड के निर्माण की जानकारी दी। नगर पालिका से पूछने पर पता लगा कि वर्ष 2013 में टीकमगढ़ के बद्री रिछारिया ओम कंस्ट्रक्शन को इस सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था जिसे तीन साल में पूरा हो जाना चाहिए था जो अब तक पूरा नहीं हुआ।


ठेकेदार के द्वारा चार महीने पहले डाली गई एक साईड रोड पूरी तरह उखड़ चुकी थी जिस पर विधायक आक्रोशित हो गए। उन्होंने सीएमओ अरूण पटैरिया से मौके पर ही संबंधित काम की फाइल मंगाई और पूरी जानकारी लेकर इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा को भी मौके पर बुलाया और सड़क के घटिया निर्माण के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे गए। प्रभारी कलेक्टर ने भी स्वीकार किया कि प्रथम दृष्टया यह घटिया निर्माण है। विधायक ने अधिकारियों से कहा है कि घटिया निर्माण के लिए जो भी अधिकारी कर्मचारी या ठेकेदार दोषी हों उनके विरूद्ध एफआईआर कराई जाए। 



-वार्ड की सड़कें सुधारने जारी किए नंबर
विधायक ने मीडिया के माध्यम से शहर की जनता को बताया कि हाईवे की सड़क को दुरूस्त करने के अलावा शहर के वार्डों की सड़कों को ठीक करना भी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वार्डों की खराब सड़कों को ठीक कराने के लिए जनता संजेश नायक 9926234777 एवं विकास गुरू 8989403130 को फोन पर सूचित करें। यदि फिर भी शिकायत का समाधान नहीं होता है तो विधायक के मोबाइल क्रमांक 8225044000 पर संपर्क करें। 



-तहसीलदार और यातायात पुलिस को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी
जवाहर रोड हाईवे पर कई स्थान ऐसे हैं जहां लोगों ने जमकर अतिक्रमण कर रखा है। बस स्टेण्ड के समीप पेट्रोल पंप के पास एक अवैध गैरिज बनाकर दर्जनों गाडिय़ों खड़ी की जाती हैं। इसके अलावा हनुमान टौरिया के नीचे भी सड़क पर काफी अवैध कब्जे किए गए हैं।


विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इन लोगों से अपील करते हुए अतिक्रमण स्वयं हटाने की बात कही। उन्होंने नगर पालिका और यातायात पुलिस के अलावा तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे एक-दो दिन में हाईवे की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें ताकि हादसों से लोगों की जान बचाई जा सके और यातायात सुुगम हो सके।