कोलकाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,515 करोड़ में बेचने का फैसला किया है।
इसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक की कैपिटल पोजिशन मजबूत होगी और इंश्योरेंस कंपनी को 25 प्रतिशत के मिनिमम शेयरहोल्डिंग रूल का पालन करने में मदद मिलेगी। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की दो दिन की ऑफर फॉर सेल गुरुवार को शुरू हुई,जिसमें नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स ने आक्रामक बोली लगाई है।
इस देखकर एसबीआई ने 3.5 करोड़ बेस शेयरों के साथ 1 करोड़ शेयरों के ओवरसब्सक्रिप्शन को रिटेन करने का फैसला किया है। ऑफर फॉर सेल में पहला दिन नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया था। शुक्रवार को रिटेल और नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स दोनों को बोली लगाने का मौका मिलेगा।
ऑफर फॉर सेल के लिए 770 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया था, लेकिन एसबीआई को इसके लिए करीब 781.03 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोलियां मिली हैं। बैंक अपनी लाइफ इंश्योरेंस सब्सिडियरी में बीएसई और एनएसई के तय चैनल के जरिये शेयर बेच रहा है।
इसके लिए कुल मिलाकर 8.5 करोड़ शेयरों की बोली मिली है, जो नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए तय कोटे से 2.7 गुना अधिक है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर गुरुवार को 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 791.90 रुपये पर बंद हुए। वहीं, 770 रुपये का फ्लोर प्राइस 11 सितंबर के 798.75 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से 3.6 प्रतिशत नीचे था।