जोहानिसबर्ग, भारत दौरे से पहले रणनीति बनाने में जुटे इनोक एनक्वे 

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे को हाल में नियुक्त ‎किया गया है।


इसमें उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर 'सर्वश्रेष्ठ रणनीति' तैयार करने में जी-जान से जुटे हुए है। वर्ल्ड कप में कोच ओटिस गिब्सन के साथ निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है।


टीम को जाने से पहले उन्होंने कहा, 'भारत में सर्वश्रेष्ठ रणनीति क्या रहेगी, इसे ढूंढने के लिए काफी कुछ हो रहा है। काफी काम किया जा रहा है और यह सभी के लिए रोमांचक चुनौती है। इसके लिए काफी घंटे लग रहे हैं जिसमें सहयोगी स्टाफ से बातचीत की ताकि टीम के लिए सही चीजें तैयार की जा सकें।' तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के अंतर्गत पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टी20 सीरीज के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।