० 2590 रूपए और ताश पत्ते जब्त
बिलासपुर। खुले स्थान में जुआ खेलते पुलिस ने 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।
मालूम हो कि जुआरियों में उस समय खुलबली मच गई जब पुलिस चुपके से उनके फड़ में पहुंचकर धावा बोल दिया। अचानक से छापे में आरोपियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा। मामला सकरी थाना अंतर्गत ग्राम पेंडारी का है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के एयरटेल टॉवर के पास कुछ लोग फड़ लगाकर जुवा खेल रहे हैं, जिस पर सकरी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने फड़ पर दबिश दी। जहां रामनारायण यादव पिता बंशीलाल उम्र 29 वर्ष, श्रवण कुमार पिता बलदाऊ साहू उम्र 29 वर्ष, मनोज पिता विशाल साहू
उम्र 28 वर्ष, रामायण पिता साधराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, संदीप बघेल पिता सेवकराम उम्र 24 वर्ष सभी निवासी पेंडारी एवं संजू विश्वकर्मा पिता मन्नूलाल उम्र 26 साल साकिन भरारी थाना रतनपुर से ताश, एक बोरा फट्टी एवं 2590 रूपये कुल जुमला रकम जब्त कर सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही सकरी पुलिस द्वारा की गई। कार्रवाइ्र में आरक्षक गजपाल जांगड़े, राजू साहू, शैलेन्द्र साहू, मुकेश राय सहित थाना स्टाफ उपस्थित थे।