ज्वालामुखी, लॉरेट फार्मेसी संस्थान के शिक्षकों को उच्च सम्मान


ज्वालामुखी। ज्वालामुखी |१३.०९.२०१९ को हिमाचल फार्मेसी कॉलेज नालागढ़  में ऑटोमिव एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड मुंबई  द्वारा दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय  सम्मलेन "रीसेंट ट्रेंड्स इन रेडियो फार्मास्युटिकल्स इन ड्रग डिस्कवरी क्वालिटी सेफ्टी एंड रेगुलेटरी पर्सपेक्टिव "  विषय पर  आयोजित किया गया I  


दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन में लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग के ५०   छात्रों तथा तीन शिक्षिकों ने भाग लिया I ऑटोमिव एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड मुंबई के सौजन्य से लॉरेट फार्मेसी संस्थान के उप-प्राचार्य प्रो० डॉ० विनय पंडित को "यंग लीडरशिप अवार्ड-२०१९" प्रोफेसर सी पी एस वर्मा को अकादमिक एक्सीलेंस  अवार्ड से  और सहायक  प्रोफेसर तरुण कुमार शर्मा को यंग


टीचर अवार्ड -२०१९ से सम्मानित किया गया| इस सम्मलेन में छात्रों ने मौखिक रिसर्च पेपर प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रदर्शन प्रतियोगिता में भाग लिया Iइस सम्मलेन में पूरे देश के लगभग २०० डॉक्टर्स, रिसर्चेर्स और छात्रों ने भाग लिया | लॉरेट संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ रण सिंह , प्रधानाचार्य डॉ. एम. एस. आशावत तथा  ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बहुत बहुत शुभकामनायें दी |