कांग्रेस में मतभेद-मनभेद नहीं-मीडिया प्रोपोगण्ड़ा है-पांडे

जयपुर। सत्ता-संगठन में एकजुटता निकायों के चुनाव निगम बोर्डो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाने को लेकर आज पीसीसी के प्रेस रूम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सहप्रभारी विवेक बंसल प्रदेश के सभी वरिष्ठ उपाध्यक्षों राज्यमंत्रिमंडल के सदस्यों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक हुई।



निकाय और दो उपुचनावों को देखते हुए आज की अतिमहत्वपूर्ण निर्णयों में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आयें सभी छह विधायकों का पार्टी सिम्बल अपनाना मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल निगम बोर्डाे में कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां पीसीसी में मंत्रियों का जनशिकायतें सुनने के लिए रोस्टर प्रणाली से बैठने का दिन मुकरर्रर करना सरकार के स्तर पर देर सबेर की नीति त्यागनें जैसे मुद्दो पर गहनता से विचार हुआ। \


बैठक के बाद राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया को सत्ता संगठन में तालमेल की कमी है का दोष मीडिया पर मढ़ दिया और कहा कि  सत्ता संगठन सिक्के के वैसे ही दो पहलू है जिस प्रकार एक रूपये के सिक्के में एक तरफ का छापा नहीं हो तो फिर सिक्का सिक्के का मूल्य जीरो हो जाता है।


उन्होने अन्र्तकलह की मीडिया में प्रसारित खबरों को प्रोपोगण्डा करार दिया और कुछ भी नहीं जबकि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री दोनो एकजुट होकर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए तेज गति की नीति नियत से काम कर रहे है। बैठक के बाद मीडिया को फौरी तोर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने यह जताने की कोशिश की है


कि कांग्रे्रस में जो वर्षो से सक्रिय और पार्टी को जिताने के लिए काम करते आ रहे है उनकी निगम बोर्डाे नियुक्तियां, निकाय चुनावों में टिकट वितरण प्रणाली में अनदेखी नहीं की जायेगी उन्होने बसपा से आये सभी छह विधायकों के विलय को संवैधानिक तो बताया पर यह कहना नहीं भूले की मंत्रिमंडल में विस्तार की जो मीडिया में बसपा विधायकों की खबरें चल रही है उन खबरों को पूर्णविराम के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।