कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर 273 आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटने के बाद वैली में आतंकियों के विरुद्ध सेना ने कमर कस ली है।


जामकारी के मुताबिक अभी भी घाटी में 273 आतंकी सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर में 96 और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इनमें 166 लोकल और 107 विदेशी आतंकी हैं। सबसे ज्यादा लश्कर-ए-तैयबा के 112, हिज्बुल मुजाहिदीन के 100, जैश-ए-मोहम्मद के 58 और अल बद्र के 3 आतंकी घाटी में सक्रिय हैं।



सूत्रों के मुताबिक, 5 अगस्त के बाद से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश हुई हैं, जिनमें से कई सफल रही हैं। पाकिस्तान के आतंकियों ने हथियार के साथ घुसपैठ की कोशिश शुरू कर दी है। पाकिस्तान के आतंकवादी गुट श्रीनगर और दक्षिण कशमीर में हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि कम से कम 50 श्रीनगर में ही हो सकते हैं। इन आतंकियों के पाकिस्तान में बैठे आका शांत हैं और किसी अगले इशारे का इंतजार कर रहे हैं। आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई आतंकियों को "फॉक्स होल एंबुश" का प्रशिक्षण दे रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार से आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं।



'फॉक्स होल एंबुश' की टैक्टिकल ट्रेनिंग में आतंकी को "फॉक्स होल" जैसी सुरंग बनाकर छिपा दिया जाता है। उसके बाद आतंकियों को घुसपैठ के लिए रेडियो वायरलेस से निर्देश दिए जाते हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घुसपैठ के लिए नए-नए रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षा बलों ने ऐसे 10 आतंकी रूट को चिह्नित किया है। इन रूटों से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।