मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव सुधीरंजन मोहन्ती ने आरंभ की संभागीय बैठक की शुरुआत... (16पीआर10एएन)


इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुधीरंजन मोहंती ने इंदौर सम्भाग के अधिकारियों की मीटिंग ली।


मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मोहंती की इंदौर  में दूसरी मीटिंग हुई है। मोहंती मध्यप्रदेश के पहले मुख्य सचिव हैं जिन्होंने संभागीय दौरे मीटिंग कर सख्त, कुशल प्रशासन देने की नई परम्परा आंरभ की । इसके पहले उज्जैन संभाग में अफसरों की मीटिंग लेकर महाँकाल मंदिर के सौंदर्यीकरण व अन्य योजनाओं को लेकर वे उज्जैन में भी अफसरो की मीटिंग ले चुके हैं मध्यप्रदेश के इतिहास में इसके पहले पूर्व मुख्यसचिव सिर्फ मीटिंग की औपचारिकता कर इंदौर आने के बहाने ढूंढते थे


मोहंती कुशल प्रशासक के साथ साथ सरकार की रीति नीति और योजनाओं पर अमल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार  तेजी से प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सुधीरंजन मोहन्ती को त्वरित निर्णय लेने के लिए माना जाता है । इसे कमलनाथ की दूरदृष्टि कहेंगे कि उन्होंने मोहन्ती को मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव बनाया।  मोहन्ती के दौरे में गृह सचिव प्रमुख़ श्री एस एन मिश्रा सहित कई प्रमुख सचिव और प्रदेश के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।