जयपुर। रेनवाल नगर पालिका में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।
किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका में चंद रुपयों के खातिर एक महिला फायरमैन ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी। एसीबी ने महिला फायरमैन को आठ सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है । एसीबी के सीआई हेमंत वर्मा ने बताया कि काकरा निवासी अमरचंद खींची ने नामांतरण करवाने के लिए रेनवाल नगर पालिका में आवेदन किया था।
इसके लिए फायरमैन संतरा देवी को कागज दिए थे। नामांतरण खोलने की एवज में फायरमैन संतरा देवी ने एक हजार रुपए की रिश्वत देने की मांग की। जिसके बाद अमरचंद खींची ने 6 सितंबर को एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर एसीबी ने मामले का सत्यापन किया।
वही महिला फायरमैन संतरा देवी को आठ सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। सीआई हेमंत वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला संतरा देवी ने नामांतरण खोलने के नाम पर हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं, अमरचंद खींची निवासी काकरा ने जैसे-तैसे करके महिला फायरमैन से 800 रुपए में सौदा तय कर लिया। उसके बाद उसने जैसे ही उसने रिश्वत के मांगे हुए पैसे दिए तो एसीबी टीम ने इसे उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।