मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का किया मौका मुआवना

बारां। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार बारां में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान पर भूमि के चयन के लिए विधायक पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा मौका मुआवना कर आमजन की पहुंच की अनुरूप सबसे सुलभ स्थल के संबंध में गजनपुरा, कलमण्डा, रूडसेट के समीप एवं दुर्जनपुरा में भूमि देखी गई।



उपखंड अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि विधायक पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में गजनपुरा में हाड़ौती पेनोरमा के समीप, कलमण्डा में मेगा हाईवे से सटी, दुर्जनपुरा एवं रूडसेट संस्थान के समीप मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु भूमि देखी गई। इस मौके पर तहसीलदार व पटवारी की टीम द्वारा उक्त सभी भूमि के नक्शों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रकार उक्त सभी स्थलों पर भूमि का मौका मुआवना करने के बाद कलमण्डा में मेगा हाइवे से सटी 14.41 हैक्टेयर व 90 बीघा भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे उपयुक्त स्थल के रूप में चयन किया गया, क्योंकि यह स्थान मेगा हाईवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप है और शहर से 10 किमी की परिधि में है, जिससे आमजन को यहां पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।



गौरतलब है कि इससे पूर्व मेलखेड़ी, नलका में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन उक्त जगहों पर बरसात के समय जल भराव की समस्या होने तथा भविष्य में मेडिकल कॉलेज के विस्तार हेतु पर्याप्त भूमि की उपलब्धता नहीं होने के साथ-साथ जमीन भी मुख्य एप्रोच सडक़ से दूर स्थित होने के कारण उक्त प्रस्ताव को संशोधित किया जा रहा है। अब मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु नई चयनित की गई भूमि बारा-झालावाड़ मेगा हाईवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप होने के कारण आमजन को यहां पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, पटवारी आदि मौजूद थे।