मुंबई। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 02 सितंबर सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पिछले चार दिन से पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखी गई है तो वहीं डीजल के दाम लगातार तीन दिन से स्थिर हैं। क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे मामूली उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में स्थिरता बनी हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 72.01 रुपए, 77.67 रुपए, 74.71 रुपए और 74.80 रुपए प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए 65.25 रुपए, 68.41 रुपए, 67.63 रुपए और 68.94 रुपए प्रति लीटर रहा।
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती रहती हैं।