बस्ती। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा एवं प्रतिनिधि श्री पुष्कर मिश्रा द्वारा आज नगर पालिका स्थित कटेष्वर पार्क का अवचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष पार्क में हो रहे निर्माण कार्य रेलींग, बाउण्ड्रीवाल, झरने, बैठने हेतु सिढियों एवं बच्चों के खेलने की सामग्रीयों का जायजा लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की कमियाॅ पायी गयी जिसके उपरान्त पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने ठिकेदार को आड़े हाथों लेते हुए रजिस्ट्रेषन रद्द करने की नसीहत तक दे डाली इसी क्रम में उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल ठीक कराया जाए नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। साथ ही पार्क में हो रहे निर्माण कार्य को अविलम्ब 6 माह में पूरा करने का निर्देष भी दिया।
इसी क्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। और ठेकेदार अपना कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता अषोक सिंह, पेषकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, अजय तिवारी , अजय कुमार श्रीवास्तव, रमेष कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, अरूण कुमार,, रणजीत सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।