पीएम रिर्पोट आने पर होगा यूवक की मोत के कारणो का खुलासा

भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने के मामले मे पुलिस को फिलहाल पीएम रिर्पोट का इंतेजार है।


सुत्रो के अनुसार पुलिस को भी शुरुआती जांच मे यूवक की मोत को लेकर उसे सदिंग्ध मान रही है। अधिकारियो के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की जांच की जायेगी। घटना मे बागसेवनिया पुलिस के अनुसार अमराई में रहने वाला 27 वर्षीय सुरेंद्र राजपूत प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी सुनीता पति को लेकर बुधवार को सुबह साढे सात बजे एम्स अस्पताल लेकर पहुंची थी।


जहां डाक्टरों ने उसको प्राथमिक चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने डाक्टर को बताया कि वह रात में सोये थे, सुबह घबराहट हो रही थी। पुलिस ने बताया की सुरेंद्र राजपूत की मोत की सूचना एम्स से मिलने के बाद पहुंची बागसेवनिया थाना पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिवार वालो को सोंप दिया।


सुत्रो के अनुसार जांच मे जुटी पुलिस टीम को सुरेंद्र की मौत संदिग्ध लग रही है। सुत्र बताते है की शुरूआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर संघर्ष के निशान नजर आये है। पूरे मामले मे पुलिस मृतक के परिवार वालो के ब्यान दर्ज करने मे जुटी थी, मृतक के बडे भाई भी उसी मकान मे उपर की मंजिल मे रहते है। बताया गया है की सुरेंद्र की शादी को दो साल हो गये थे, लेकिन उसके कोई संतान नही थी।