सड़कों पर पशु व हरित कचरा नजर नहीं आना चाहिए : निगम आयुक्त विजय दत्ता 


जोन क्र. 18 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश 
भोपाल। नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा शहर की साफ-सफाई सहित अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लगातार नगर भ्रमण किया जाकर व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश दिए जा रहे है।


इसी तारतम्य में निगम आयुक्त श्री दत्ता ने सोमवार को जोन क्र. 18 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन में संलग्न एन.जी.ओ. के कार्यों की समीक्षा की और स्वच्छताकर्मियों को सदैव वर्दी एवं उपलब्ध कराए गए स्वच्छता उपकरणों के साथ ही साफ-सफाई कार्य करने, सड़कों से जानवरों एवं हरित कचरे को हटाने के निर्देश दिए। श्री दत्ता ने शाहपुरा तालाब से गंदगी साफ करने एवं जाली लगाने तथा इनायतपूर हाईडेंट में बूम बैरियर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


 
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने प्रात:कालीन नगर भ्रमण के दौरान जोन क्र. 18 एवं 19 की स्वच्छता, कचरा एकत्रीकरण एवं प्रबंधन में संलग्न एन.जी.ओ. के कामकाज की समीक्षा की। निगम आयुक्त ने स्वच्छता कर्मचारियों को वर्दी एवं स्वच्छता उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य का अवलोकन भी किया और निर्देशित किया कि स्वच्छताकर्मी सदैव वर्दी में एवं स्वच्छता उपकरणों के साथ अपने कार्य को करें व कचरा उत्पादन स्थल पर ही कचरे के पृथक्कीकरण हेतु नागरिकों को जागरूक भी किया जाए।


श्री दत्ता ने एन.जी.ओ. को स्वच्छता हेतु सभी कार्य समुचित ढंग से निष्पादित करने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने इनायतपूर स्थित हाईडेंट का निरीक्षण किया और यहां बूम बैरियर लगाने, पार्क की आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में सड़कों से पशुओं को हटाया जाए तथा गार्डन व अन्य स्थानों से निकलने वाले हरित कचरे को तत्काल उठवाया जाए और कहा कि सड़कों पर कहीं भी पशु एवं हरित कचरा नजर नहीं आना चाहिए। 



निगम आयुक्त विजय दत्ता ने 11 मील से क्षेत्र का निरीक्षण किया।श्री दत्ता ने शाहपुरा तालाब का निरीक्षण करते हुए यहां की गंदगी को साफ करने एवं जालियां लगाने, के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने शाहपुरा एवं कोलार मार्ग के दो पार्कों का भी निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया और सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।