सीएम केजरीवाल ने अपने घर से शुरू किया डेंगू विरोधी अभियान (02आरएस21ओआई)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ अभियान की अपने घर से शुरुआत की है।


उन्होंने परिवार के साथ अपने घर का निरीक्षण किया। गमलों की सफाई के साथ लॉन में जाकर जहां-जहां साफ पानी जमा था, उसे जमीन में गिराया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मेरे परिवार और मैंने अपने घर का पूरा निरीक्षण किया, ताकि सुनिश्चित हो सके कि घर के किसी हिस्से में कहीं साफ पानी जमा न हो। डेंगू से बचने का बेहतरीन तरीका यही है।


मैं खुश हूं कि पूरी दिल्ली के लोग सरकार के 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो भी जारी कर कहा कि अपने घर में देखा कि कही साफ पानी में मच्छर तो नहीं पल रहे। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से एक सर्वे में उन्होंने पूछा था कि क्या डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है? 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि डेंगू का मच्छर गंदे पानी में पलता है।


सर्वे से साफ हो गया कि लोगों को अब भी पता नहीं है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पलता है। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दो सौ मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकता। लिहाजा मच्छर काटेगा तो हम ही जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 4 साल में दिल्ली में डेंगू के मामलों में 80 प्रतिशत कमी आई है।


वर्ष 2015 में 15 हजार लोगों को डेंगू हुआ। इनमें से 60 की मौत हुई थी। वर्ष 2018 में डेंगू के 2 हजार 798 मामले सामने आए। इनमें चार लोगों की मौत हुई। इस साल हमारी कोशिश एक भी मौत न होने देने की है। सीएम ने सोशल मीडिया पर अभियान को तेज करने की अपील की।