सीसीडी 800 करोड़ रुपये में करेगा एन्नोर पोर्ट का टर्मिनल का सौदा!  

मुंबई। देश में संचालित सीसीडी चेन यानि कॉफी डे समूह की लीडिंग ऑफशोर और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स सर्विसेज कंपनी सिकल लॉजिस्टिक्स सिकल आयरन ओर टर्मिनल्स सहित दूसरे ऐसेट्स की बिक्री की संभावनाएं तलाशने के लिए दुबई पोर्ट वर्ल्ड (डीपी वर्ल्ड) और दूसरे रणनीतिक निवेशकों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है।


यह जुलाई में ग्रुप के चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ के निधन के बाद ग्रुप के कर्ज में कमी लाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों में एक है। कई सूत्रों ने बताया कि एन्नोर के कामराजार पोर्ट स्थित सिकल के ऐसेट्स को बेचने की बात चल रही है। इसमें वहां का डेडिकेटेड आयरन ओर और कोल टर्मिनल शामिल है जिसकी कीमत लगभग 700-800 करोड़ रुपये हो सकती है।



सिकल अपने ऊपर चढ़े लगभग 1,500 करोड़ रुपये के कर्ज को इस ट्रांजैक्शन के जरिए घटाकर आधे पर लाना चाहती है। बताया जा रहा है कि कंपनी अडानी ग्रुप सहित कई रणनीतिक निवेशकों से भी बात कर रही है, लेकिन गुजरात के ग्रुप ने ऐसी बातचीत से इनकार किया है। सूत्रों ने बताया कि सिकल को इस मामले में आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज सलाह दे रही है।


इस बारे में पूछे जाने पर डीपी वर्ल्ड ने कॉमेंट करने से इनकार कर दिया जबकि खबर लिखे जाने तक सिकल से जवाब नहीं मिल पाया था। पहले दाखिल रेगुलेटरी फाइलिंग में सिकल ने कहा था कि वह अपने सभी स्ट्रैटेजिक ऐसेट्स को बेचने की संभावना तलाश रही है।



कंपनी ने दो अगस्त को एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा था, 'हमारे प्रमोटर के निधन और कॉफी डे ग्रुप के कर्ज में कमी लाने के बाबत होल्डिंग कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज की तरफ से किए गए कॉमेंट को देखते हुए बोर्ड मानता है कि सिकल और उसकी सब्सिडियरी के कर्ज में लाने की योजना बनाना सही रहेगा।


इसलिए बोर्ड ने सिकल के मैनेजमेंट से सिकल और उसकी सब्सिडियरी के कर्ज में कमी लाने के लिए सभी रणनीतिक विकल्प ढूंढने के लिए कहा है। कंपनी का मैनेजमेंट जल्द इस बारे में बोर्ड को अपनी सिफारिशें देगा।' पहले कंपनी के टर्मिनल का इस्तेमाल आयरन के एक्सपोर्ट में होना था,


लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उस पर बैन लगाए जाने के बाद कोयले जैसी दूसरी कमोडिटी की हैंडलिंग के वास्ते उसमें मॉडिफिकेशन किया गया। मामले के जानकार एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक, ग्रुप ने संभवत: टर्मिनल के निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च की है। 19 अगस्त को कॉफी डे एंटरप्राइजेज की तरफ से दिए गए डिस्क्लोजर के मुताबिक, सिकल पर शुद्ध रूप से 1,488 करोड़ रुपये का कर्ज है।