तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर नाले में गिरी, चार युवको सहित एक यूवती की मोत


- कार शोरुम के कर्मचारी थे मृतक, ट्रेनिंग में शामिल होने जा रहे थे इंदौर जा रहे
- दो की मोके पर तीन की घटनास्थल से दूर नाले मे मिले शव
भोपाल। प्रदेश के भोपाल-इंदौर हाइवे पर जताखेड़ा गांव के पास सोमवार सुबह तडके एक जानलेवा हादसे मे पांच लोगो की डूबकर दर्दनाम मोत हो जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,


बताया गया है की एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में कार मे सवार पांच लोगों की मौत हो गई, मृतको मे एक महिला भी शामिल है। सभी मृतक भोपाल के रहने वाले थे, और राजधानी मे ही स्थित जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे, जो एक ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए इंदौर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सीहोर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जताखेड़ा ग्राम के पास भोपाल से आ रही कार पुलिया से टकराकर उफनते भरे नाले में जा गिरी, जिसमें कार में सवार पांच लोग बह गए।


सुचना मिलते ही मोके पर पहुची पुलिस टीम ने ग्रागीणो के सहायता से बचाव अभियान शुरु किया। बाद मे एनडीआरएफ की टीम भी मोके पर पहुची। कार सवार लापता लोगो की तलाश की गई, काफी मशक्कत के बाद टीम ने दो लोगो के शव घटनास्थल के पास ओर तीन लोगो के शवो को घटनास्थल से काफी दुर नाले से बरामद कर लिए। एएसपी समीर यादव के अनुसार सोमवार सुबह तडके भोपाल निवासी


नसीम खान (ड्रायवर) निवासी 1192 ईडब्ल्यू एस कॉम्पलेक्स बाणगंगा नार्थ टीटी नगर, सयोग प्रताप सिंह जादोन निवासी वी-5 वंसुधरा स्टेट बैंक कॉलोनी जहॉगिराबाद , तनिष्का तलरेजा पिल्लई, अजय आचार्य निवासी शीतल निवास राज हर्ष कालोनी कोलार रोड और फरहान निवासी राम नगर कॉलोनी ईदगाह हिल्स नेक्सा की नई कार से जीवन मोटर्स भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुए थे।


सभी जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे। इंदौर में नेक्सा के एक सेमीनार मे शामिल होने के लिए जा रहे थे। सीहोर के मंडी थाना क्षेत्र स्थित जताखेड़ा नाले में उनकी कार गिर गई। जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह लोग सुबह 5 बजे भोपाल से इंदौर के लिए कार से रवाना हुए थे। सभी मृतको के शवो को बरामद कर उन्हे पीएम के लिये भेजा गया है, सीहोर कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं। सीहोर पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।


हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण और पुलिस प्रशासन की टीम मोके पर पहंच गई थी। घटनास्थल में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया|  वही हादसे की सुचना मिलते ही मृतको के परिजन घटनास्थल ओर बाद मे मरचूरी के बाहर पहंच गये जहॉ चारो ओर परिवार वालो के रोने के चलते मातमी माहोल नजर आ रहा था।