टेस्टिंग के दौरान दिखी ह्यूंदै क्रेटा, कई जानकारी आई सामने


नई दिल्ली। दुनिया की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपने सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया था।


वहां क्रेटा को ह्यूंदै आईएक्स25 नाम से बेचा जाता है। पिछले दिनों नई ह्यूंदै क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया, जिससे इसकी डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब इसके इंटीरियर की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। ये तस्वीरें चीन के पेइचिंग में ह्यूंदै के प्लांट से ली गई हैं।


इंटीरियर की लीक तस्वीरों से नई क्रेटा के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई ह्यूंदै क्रेटा के इंटीरियर को ज्यादा फैशनेबल बनाया गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें ऑल-ब्लैक (पूरी तरह ब्लैक) इंटीरियर होगा। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर फिनिश दी गई है। इंटीरियर का सबसे खास एट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है,


जो वर्टिकली लगा हुआ है। एसी कंट्रोल्स को इन्फोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है। यह टचस्क्रीन एसयूवी में मिलने वाले 360-डिग्री कैमरे के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगी। नई ह्यूंदै क्रेटा में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।


इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन को गियर लीवर के दायीं ओर दिया गया है। एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और सिम आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। एक्सटीरियर की बात करें, तो नई क्रेटा में नए डिजाइन की केसकेडिंग ग्रिल, नए हेडलैम्प और एल-शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा एसयूवी में सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च के चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और पीछे की तरफ नए टेल लैम्प दिए गए हैं।