नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सड़क हादसे के मामले में उन्नाव बलात्कार पीड़िता का बयान दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि बीती 28 जुलाई को रायबरेली के निकट हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता और उसके वकील को गंभीर चोटें आई थीं, जबकि उसकी दो निकट रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। इसके बाद गंभीर हालत में उसे और उसके वकील को एयरलिफ्ट कर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की हालत में हाल के दिनों में काफी सुधार आया है। जिसके बाद उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार के बाद सीबीआई ने सड़क हादसे के संबंध में पीड़िता का बयान दर्ज किया है। हादसे में उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई, जबकि वह स्वयं और उसका वकील गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
उन्नाव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में उसके साथ बलात्कार किया था। तब वह नाबालिग थी। सेंगर भाजपा से पिछले माह निष्कासित किए जा चुके हैं। पीड़िता के चाचा ने सड़क दुर्घटना में सेंगर के करीबियों का हाथ होने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया पीड़िता के वकील की हालत अब भी गंभीर है और वह आईसीयू में हैं, जिसकी वजह से उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।