जबलपुर, २१ नवंबर। शहर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त २५ आरोपियों को ४० लीटर कच्ची और ३३४ पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सट्टा पट्टी लिखते ११ सटोरियें और जुआ खेलते ४ जुआड़ियों को गिरफ्तार कर ११ हजार ४३० रुपये जब्त कर पिछले कई साल से फरार गैरम्यादी और म्यादी वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कंट्रोल रुम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत दिवस ८२ व्यक्तियों के विरूद्ध १०७/११६ जाफौ के तहत, ४ व्यक्तियों के विरूद्ध धारा ११० जाफौ के तहत, १९ व्यक्तियों के विरूद्ध धारा १५१ जाफौ के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई वर्षो से फरार ६ गैरम्यादी वारंटी, एवं ५२ म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है तथा २५ व्यक्तियों के विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत
कार्रवाई करते हुये ४० लीटर कच्ची एवं ३३४ पाव देशी शराब, जब्त की गयी है, ४ व्यक्तियों के विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये १ बका ३ चाकू जप्त किये गये एवं ५ जुआडियों को जुआ खेलते हुये एवं १० सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया जुआड़ियों एवं सटोरियों के कब्जे से ११ हजार ४३० रूपये जब्त किये गये।