नरसिंहपुर, समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


नरसिंहपुर। जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। टीएल प्रकरणों में उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी टीएल में अपना जबाव रिमार्क पर स्पष्ट रूप से दर्ज करायें। जिला योजना समिति की बैठक की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया।


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने बताया कि जिले में प्रशासनिक कसावट लाने, आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने तथा शासकीय योजनाओं के प्रचार- प्रसार व जनजागरूकता के उद्देश्य से प्रति सप्ताह शुक्रवार को "आपकी सरकार- आपके द्वार" ग्राम चौपाल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।



कार्यक्रम के तहत 2 से 3 अधिकारियों के लगभग 10- 12 दल चयनित विकासखंड में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। सभी दल प्रति शुक्रवार प्रात: 10 बजे कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होंगे और चयनित विकासखंड के विभिन्‍न ग्रामों में आकस्मिक भ्रमण और आकस्मिक कार्यालय निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4 बजे से चयनित ग्राम में "ग्राम चौपाल" का आयोजन किया जायेगा। सभी दल ग्राम भ्रमण और कार्यालय निरीक्षण का कार्य पूर्ण कर चयनित ग्राम में सायं 4 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।



भ्रमण के दौरान दल द्वारा किये जाने वाले संभावित कार्यों की सूची प्रपत्र में तैयार करेंगे। ग्राम भ्रमण के दौरान दल के अधिकारियों के साथ उनके विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी साथ रहेंगे। भ्रमण के पश्चात दल द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत की जायेगी। दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा प्रति सोमवार समय सीमा बैठक में की जायेगी।



बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ठाकुर द्वारा मिशन इंद्रधनुष के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण जिले में अभी 80 प्रतिशत ही हो पाया है। 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। इसमें टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराया जाना है।



पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 19 नवम्बर को "प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा" का आयोजन किये जाने का निर्णय किया गया है। प्रत्येक ग्राम में 19 नवम्बर 2019 को प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। ग्राम सभा में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा उनके कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जावेगी तथा ग्राम में महिलाओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।