वाटलिंग बने मैन ऑफ द मैच
माउंट मोनगानुई। बी जे वाटलिंग के दोहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज नील वैगनर की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन इंग्लैंड को एक पारी और 65 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
सैम करन ने नाबाद 29 और जोफ्रा आर्चर ने 30 रनों की पारी खेली पर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये। इन दोनो के बीच नौवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदार हुई। वैगनर ने हालांकि लगातार गेंदों पर आर्चर और स्टुअर्ट ब्राड को खाता खोले बिना ही पेवेलियन भेज कर इंग्लैंड को 197 रन समेट कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बी जे वाटलिंग के दोहरे शतक 205 रनों की सहायता से नौ विकेट पर 615 रनों का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। तीन विकेट पर 55 रनों से आगे खेलते हुए मेहमान टीम ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। कप्तान जो रूट के 11 रनों पर आउट होने के बाद टीम पर दबाव बढ़ता गया।
लंच के बाद बेन स्टोक्स भी 28 रनों पर आउट हो गये। वह टिम साउदी की बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। वैगनर ने इसके बाद जो डेनली 35, ओली पोप 06 और जोस बटलर को शून्य पर ही पविलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड ने 17 रन पर चार विकेट गंवाए। मेजबान कीवी टीम की ओर से वैगनर ने 44 रन देकर 5 जबकि सेंटनर ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।