वर-वधुओं दाम्पत्य जीवन में प्रवेश के साथ लिया पर्यावरण की रक्षा का संकल्प


- स्वर्णकार समाज सामूहिक विवाह समारोह
भोपाल। स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह महोत्सव एन.सी.सी. परेड ग्राउण्ड पिपलानी में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में सामूहिक विवाह महोत्सव में अनेकों नवयुगलों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सुबह से ही गणेश पूजन के साथ वैवाहिक रस्म शुरू हो गई थी जिसमें तिलक ओढ़नी, लग्नतोरण, के साथ पाणिग्रहण संस्कार की सभी रस्में विधि विधान से की गई।


दाम्पत्य जीवन की शुरूआत में 07 वचनों के साथ 8वें वचन के रूप में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजन समिति की ओर से सभी वर-वधुओं को तुलसी के पौधे स्मृति स्वरूप भेंट किये गये। सभी नाते-रिश्तेदारों ने बेटियों को भावपूर्ण विदाई की गई। विवाह महोत्सव में गायत्री सोनी भोपाल एवं राजकुमार सोनी ग्वालियर दोनों दिव्यांग वर-वधुओं ने उत्साह के साथ अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। वहां मौजूद समाज के बंधुओं ने करतल ध्वनि से उनको नवीन जीवन के शुरूआत के लिये शुभकामनायें दी। 



भोपाल अध्यक्ष के.एम. स्वर्णकार ने बताया आयोजन समिति का सामूहिक विवाह करने का उद्देश्य वर्तमान में विवाह में होने वाले अत्यधिक व्यय और समाज में दिखावे के कारण अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाने की प्रतिस्पर्धा आदि पर रोक लगाने का है। आयोजन समिति की ओर से वर-वधु को गृहोपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप दी गईं। विवाह महोत्सव में महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश राज्यों के प्रमुख शहरों से स्वजातीय बन्धुओं ने शिरकत की।


इस अवसर पर बहादुर सिंह संरक्षक, भवंरलाल मायछ, राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचंद सोनी, राष्ट्रीय महामंत्री सजन लावर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मांगीलाल सोनी, राजेश वर्मा सोनी, हुकुमचंद, ओ.पी. सोनी, के.एम. स्वर्णकार संभाग अध्यक्ष, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी, जी.एन. स्वर्णकार, जगदीश सोनी प्रांतीय संयोजक आदि समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।


Popular posts