(बिलासपुर) अमरकंटक एक्सप्रेस में लावारिस बक्सों में मिले 100 तोते


बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग टीम ने गुरुवार को भोपाल दुर्ग अमरकंटक में अनूपपुर के बीच टीम की सर्चिंग के दौरान एच ए 1 कोच एवं जनरल डिब्बे के बीच पकक्षियो की आवाज़ सुनी तो डिब्बे में तीन कार्टून नुमा जाली को कपड़े में ढककर छुपाया था ।


जब उसे खोला गया तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि तोते को बिलासपुर लेकर बड़े कीमत पर बेचा जाता है। लावारिस हालत में पड़े हुए मिले। तब टीम के सदस्यों ने इसे खोलकर देखा तो अंदर 100 से ज्यादा जिंदा तोते रखे हुए थे। संदेह पर उसकी जांच की गई तो अंदर तोते रखे हुए थे।


पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके साथ ही इसे लेकर जाने वाले की छानबीन भी की गई, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। फिलहाल ऐसी स्थिति में बिलासपुर स्टेशन में सभी तोते को  समेत उतारा गया। मामला वन्यप्राणी का होने के वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है।