आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 


घंटे में यहां हो सकती है भारी बारिश 
भोपाल । प्रदेश के 8 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आगामी 24 घंटे में यहां भारी बारिश हो सकती है।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है। इन आठ जिलों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगरमालवा, शाजापुर, गुना, राजगढ़ व श्योपुरकलां जिला शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर व जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका प्रदेश में 23 या 24 अगस्त से असर दिखाई देगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। 



 इसके अलावा भोपाल सहित इन 26 जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी उनमें राजगढ़, नीमच, आगर, भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर जिला शामिल है। मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सामान्य बारिश 614.8 मिलीमीटर है। जबकि प्रदेश में अब तक 729.2 फीसदी बारिश हो चुकी है।


सीधी जिले में तो सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गई है। यहां सामान्य बारिश 606.2 मिलीमीटर है, जबकि यहां अब तक 376.6 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज की गई है। इधर, भोपाल में मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह मंदसौर जिले में सामान्य बारिश 512.6 मिलीमीटर है, इस जिले में अब तक 1185.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।इस तरह जिले में 131 फीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है।