गरीबों को 72 हजार रूपये सालाना मिलेंगे, चुनाव से पहले राहुल गांधी का पहले बड़ा वादा


2019 लोकसभा चुनाव से पहले देश से गरीबी मिटाने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रूपये दिए जाएंगे। इस स्कीम से 25 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा। इससे हर जाति, हर धर्म के गरीबों को फायदा होगा।


स्कीम के तहत अगर किसी की इनकम 12 हजार से कम है, तो उतने पैसे सरकार उसे देगी। जैसे- अगर किसी की इनकम छह हजार रुपये है, तो सरकार उसे 6 हजार रुपये और देगी। जब वह व्यक्ति 12 हजार की इनकम से ऊपर आ जाएगा, तो वह इस स्कीम से बाहर आ जाएगा।


इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं, एक अनिल अंबानी जैसा और दूसरा गरीबों का। हम देश को नया हिन्दुस्तान बनाएंगे जिसमें अमीर और गरीब दोनों की इज्जत होगी।


राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हर परिवार की आमदनी कम से कम 12 हजार रुपये महीना होए जिसकी नहीं उसे 12 हजार रुपये मिलेगी। साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि अगर किसी परिवार की आय 6 हजार है तो कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे 6 हजार रुपये और मिलेंगे। राहुल ने ये भी स्पष्ट किया कि पहले ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई जाएगीए उसके बाद पूरे देश में लागू की जाएगी।